चांद क्लब होलमगड़ा में फुटबॉल टर्नामेंट का हुआ समापन, सूबे के मंत्री सत्यानंद भोगता ने टूर्नामेंट का किया समापन
चांद क्लब होलमगड़ा में फुटबॉल टर्नामेंट का हुआ समापन, सूबे के मंत्री सत्यानंद भोगता ने टूर्नामेंट का किया समापन
27 Sep 2023 | 21
प्रतिनिधि,चतरा।सूबे के मंत्री सत्यानन्द भोगता बुधवार को सदर प्रखंड के आरा पंचायत के ग्राम होलमगड़ा स्थित खेल मैदान में चांद क्लब होलमगड़ा के द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट समापन मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर मैच का विधिवत शुभारंभ किया।
मंत्री सत्यानंद भोगता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत विजेता उप विजेता टीमों को शील्ड और डमी चेक देकर सम्मानित किया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, प्रदेश सचिव भोली साहू, मुखिया प्रतिनिधि अजय यादव, समाजसेवी हाजी कुरबान, टूर्नामेंट अध्यक्ष मो. शकील, उपाध्यक्ष मो. क्यामुल समेत कई गणमान्य मौजूद थे।