जिला सहकारिता विभाग की बैठक सम्पन्न
जिला सहकारिता विभाग की बैठक सम्पन्न
26 Sep 2023 | 20
प्रतिनिधि,सिमडेगा।उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विभाग अंतर्गत डिस्टिक कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ।बैठक के दौरान जिला स्तर पर संचालित पैक्स एवं लैम्पस की विकास हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
उपायुक्त ने सहकारिता पदाधिकारी को प्राथमिक डायरी, मत्स्य सहकारी समितियों को पैक्स एवं लैम्पस से जोड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले में संचालित पैक्स एवं लैम्पस में मौजूदा भंडारण सुविधाओं की उपलब्धता, उनकी क्षमता, प्रस्तावित गोदामों की क्षमता, कनेक्टिविटी एवं लॉजिस्टिक्स आदि की जांच कर विभाग को प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा पैक्स, लैम्पस एवं एफ.एस.एस. की उपयोगिताओं, रोड की कनेक्टिविटी एवं वर्तमान में लैम्पस की स्थिति का समीक्षा करते हुए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।इसके अलावा उपायुक्त ने अन्य आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास एवं अन्य उपस्थित थे।