थाना परिसर में थाना दिवस का किया गया आयोजन भूमि से संबंधित चार मामलों पर की गई सुनवाई
थाना परिसर में थाना दिवस का किया गया आयोजन भूमि से संबंधित चार मामलों पर की गई सुनवाई
02 Jun 2023 | 31
प्रतिनिधि,चतरा। सदर थाना परिसर में गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चतरा अंचल अधिकारी भागीरथ महतो, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली, चतरा अंचल की नगर कर्मचारी सीमा कुमारी एवं थाना दिवस के मौके पर आए जनता एवं ग्रामीण उपस्थित हुए। इस आयोजन में भूमि से संबंधित विवाद के 4 मामले आए।
इस बार अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने उक्त भूमि से संबंधित कागजातों की जांच करने के बाद दोनों पक्षों को अन्य कागजातों के साथ अगले थाना दिवस के मौके पर आने को कहा। वहीं एक अन्य मामलों पर विवाद होने कारण न्यायालय के शरण में जाने को कहा गया। थाना प्रभारी ने एक अन्य मामले पर एक पक्ष को कोर्ट के इंजेक्शन आदेश के बावजूद जमीन पर निर्माण कार्य करने पर कड़ी फटकार लगाई।कहा जब तक कोर्ट से इंजेक्शन का आदेश है तब तक निर्माण कार्य अगले आदेश तक बंद कर दे।