चरही कोयलांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों ने मैट्रिक में लहराया परचम,मैट्रिक में सर्वोदय शिशु विद्या मंदिर लालबंगला का शतप्रतिशत  प्रदर्शन

चरही कोयलांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों ने मैट्रिक में लहराया परचम,मैट्रिक में सर्वोदय शिशु विद्या मंदिर लालबंगला का शतप्रतिशत  प्रदर्शन

22 Apr 2024 |  22

 

प्रतिनिधि,चरही। चरही कोयलांचल क्षेत्र में सर्वोदय विद्यालय लालबंगला के विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में शानदार शतप्रतिशत प्रदर्शन किया। कुल 59 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे,जिनमें 40 विधार्थी प्रथम श्रेणी और 19 विधार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इनमें 72 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान से उत्तीर्ण हुए। अंकिता कुमारी ने सर्वाधिक 87.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर हुई।विद्यालय के अनीता कुमारी 81.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान पर रही।वहीं मनीष कुमार प्रजापति 76.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का बेहतर परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षकों व विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है।विद्यालय के प्राचार्या कपिल देव पटेल ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि शिक्षकों के कुशल नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने परिश्रम कर यह सफलता अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

 

मैट्रिक में ज्ञान भारती शिक्षायतन चरही का रिजल्ट रहा शतप्रतिशत

 

ज्ञान भारती शिक्षायतन विधालय चरही का झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में शतप्रतिशत रिजल्ट रहा।विद्यालय के प्राचार्य रीमा कुमारी ने बताया कि विद्यालय के सभी परीक्षार्थी हिंदी माध्यम से परीक्षा दिए थे,जिसका रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। 26 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है जबकि 9 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस बार की मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय से 35 छात्र छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें अधिकांश छात्रों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर अपना और विद्यालय का नाम रोशन किया है। साथ ही कई छात्रों ने गणित विषय में शतप्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षाफल आने से विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों में काफी खुशी है। विद्यालय के टापर रहे प्रेम कुमार 440 अंक, द्वितीय आशीष कुमार 436 अंक, तृतीय मोनिका कुमारी 428 अंक प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा।विद्यालय के सभी छात्र छात्रओं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है। विद्यालय प्राचार्य रीमा कुमारी समेत अन्य शिक्षकों ने कहा कि छात्र-छात्रओं ने मैट्रिक परीक्षा में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। साथ छात्रों की उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

 

परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय चरही के 93.25 प्रतिशत छात्र सफल

 

 परियोजना प्लस टू हाईस्कूल के 93.25 प्रतिशत विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता अर्जित की। कुल 89 विद्यार्थियों में से 83 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। 40 विद्यार्थियों को फर्स्ट डिवीजन प्राप्त हुआ जबकि 43 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन में सफल हुए। अनन्या कुमारी 93 प्रतिशत, रिंकी कुमारी 89.2 प्रतिशत और सुमित कुमार सिंह 89 प्रतिशत के साथ क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्राचार्य पारसनाथ महतो ने सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य का कामना की और कहा कि विद्यार्थियों का प्रदर्शन संतोषजनक है। अगली बार और बेहतर परिणाम आए, ऐसा लक्ष्य लेकर पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।

ट्रेंडिंग