योग सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

योग सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

22 Apr 2024 |  21

 

 प्रतिनिधि,दुमका। जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे के देखरेख में रविवार को स्वीप के तहत दुमका पार्क में योग-कम-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं को योग क्रियाएं करवाने के साथ-साथ उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया। 

 

स्वीप कोषांग के अधिकारियों द्वारा उपस्थित आम नागरिकों को बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनके जरिए लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।यह योग कार्यक्रम भी इसी का हिस्सा था। इस तरह की गतिविधियां करवाने का मकसद चुनाव प्रतिशत को बढ़ाना है। जो बुजुर्ग मतदाता है या फिर कोई बीमार उसके लिए भी टीमों को लगा दिया गया है तथा उनको मतदान की सुविधा उनके घरों में उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई तथा मतदान संबंधी विभिन्न जानकारियां सांझा की गई।

ट्रेंडिंग