रामनवमी के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए हजारीबाग वासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद:जीतू यादव 

रामनवमी के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए हजारीबाग वासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद:जीतू यादव 

21 Apr 2024 |  34

 

प्रतिनिधि, हज़ारीबाग। रामनवमी महासमिति अध्यक्ष जीतू यादव ने रामनवमी के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए हजारीबागवासियो के साथ-साथ जिला प्रशासन और पूर्व महासमिति के अध्यक्षों का धन्यवाद दिया।वहीं कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठन जिन्होंने भी इस रामनवमी को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई है उन सब को दिल से धन्यवाद देता हूं।

 

महासमिति अध्यक्ष जीतू यादव ने डीआईजी, उपायुक्त और जिले के कप्तान पुलिस अधीक्षक को तलवार और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।वहीं मौके पर उपस्थित पूर्व महासमिति अध्यक्ष व रामनवमी संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रशांत प्रधान को भी जिला प्रशासन के मंच पर तलवार और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।वहीं जय श्री राम के नारों के साथ महासमिति के सदस्यों के उत्साह को बढ़ाया।वहीं कहा कि हमारे टीम के सदस्यों ने जिस तरह से कदम से कदम मिला कर हमारा साथ दिया वह काफी सराहनीय है मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।उनके अथक परिश्रम व प्रयास से यह रामनवमी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।रामनवमी के सफल आयोजन के लिए उनका योगदान बहुमूल्य है।हजारीबाग का अंतर्राष्ट्रीय रामनवमी सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर रामनवमी महासमिति के द्वारा विशेष तैयारी की गई थी।सभी सदस्यों को दायित्व दिया गया था,जिसका सभी ने अनुपालन कर बखूबी से निभाया।अन्य कई समितियां ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो बधाई के पात्र हैं।इस बार नशामुक्त रामनवमी मानने का जो संकल्प था वह बीते वर्षों के भांति काफी सफल रहा।इस बार की रामनवमी में अस्त्र शस्त्र परिचालन में घायलों की संख्या में भी काफी गिरावट आई। सभी के सहयोग से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी संपन्न हुई ।जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,प्रेस, मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े लोग,हजारीबाग रामनवमी में शामिल सभी अखाड़ा के अध्यक्ष और सचिव के साथ साथ जुलुश में शामिल सभी लोग , हजारीबाग की तमाम जनता , सभी जनप्रतिनिधि ,रामनवमी संरक्षण समिति,सद्भावना समिति, रामनवमी संचालन समिति , रामनवमी संरक्षण व समन्वय समिति अन्य कई सामाजिक संगठन जो भी रामनवमी के सफल आयोजन हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध थे उन सभी के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया ।

ट्रेंडिंग