बाल विवाह के रोकथाम को ले कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता अभियान 

बाल विवाह के रोकथाम को ले कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता अभियान 

28 Mar 2023 |  80

 

प्रतिनिधि,गिरिडीह। जिला प्रशासन गिरिडीह एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त गिरिडीह निर्माण हेतु जिलास्तरीय एकदिवसीय सम्मेलन का आयोजन विवाह भवन गिरिडीह में किया गया। बाल विवाह मुक्त गिरिडीह निर्माण कार्य हेतु आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ माननीय जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा तथा जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा पौधा देकर किया गया। 

 

बाल विवाह के खात्मे के लिए शांति के नोबेल पुरस्कार विजेता और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के संस्थापक कैलाश सत्यार्थी ने गत वर्ष के 16 अक्टूबर को दीप जलाकर जनअभियान की शुरुआत कर दी थी। विदित हो कि बाल विवाह जैसी सामाजिक अपराध को बिना समाप्त किए बाल विकास को सार्थक बढ़ावा नहीं नहीं दिया जा सकता। बाल विवाह के आंकड़े डराने के लिए काफी है वहीं झारखंड में यह दर काफी ज्यादा है। झारखंड एक लंबे समय से बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के दंश से पीड़ित है। केंद्र सरकार की साल 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में 3 लाख 58 हजार 64 लोगों का बाल विवाह हुआ है। जो पूरे देश के बाल विवाह का 3 प्रतिशत है। बाल विवाह के मामले में देशभर में झारखंड का 11वां स्थान है। यह आंकड़ा राज्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के ताजा आंकड़े भी साल 2011 की जनगणना के आंकड़ों की दशा बता रहे हैं। 

 

सर्वेक्षण के अनुसार देश में 20 से 24 साल की उम्र की 23.3 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं,जिनका बाल विवाह हुआ है। वहीं राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। एनसीआरबी के अनुसार प्रदेश में साल 2019 में तीन, साल 2020 में तीन और साल 2021 में चार मामले ही बाल विवाह के दर्ज किए गए। इससे स्पष्ट है कि बाल विवाह के मामलों की पुलिस में शिकायत ही नहीं की जा रही है। लोग इस सामाजिक बुराई के प्रति आंखें मूंदकर बैठे हैं। सम्मेलन में इस स्थिति पर चिंता जाहिर की गई। साथ ही जनता, सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से बाल विवाह के मामलों में गंभीरता बरतने व सख्त कदम उठाने की अपील की गई। इस दौरान अतिथियों ने संयुक्त रूप से वाल विवाह के रोकथाम को लेकर सभी को आगे आकर जागरूकता फैलाने की बात कही।

ट्रेंडिंग