चैती छठ पूजा का आयोजन

चैती छठ पूजा का आयोजन

28 Mar 2023 |  59

 

प्रतिनिधि,सिंदरी। छठ का पर्व प्रकृति को समर्पित है। छठ पूजा में डूबते सूर्य की उपासना की जाती है। मान्यता है कि छठी म‌इया की पूजा करने से संतान को दीर्घायु की प्राप्ति होती है। इसके साथ संतान सुख के लिए भी छठ का व्रत रखा जाता है। हिंदू धर्म में छठ पूजा का महत्व काफी अधिक है। कार्तिक मास के शुक्‍ल पक्ष की षष्‍ठी से शुरू होने वाले इस व्रत को छठ पूजा, सूर्य षष्‍ठी पूजा और डाला छठ के नाम से भी जाना जाता है।

 

 सिंदरी में भी चैती छठ के तीसरे दिन 27 मार्च को व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दिन 5 शुभ योग बने हैं। आयुष्मान योग प्रात:काल से लेकर रात 11 बजकर 20 मिनट तक है। उसके बाद से सौभाग्य योग प्रारंभ हो गया। रवि योग प्रात: 06 बजकर 18 मिनट से दोपहर 3 बजकर 27 मिनट तक है, जबकि सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन और अमृत सिद्धि योग दोपहर 3 बजकर 27 मिनट से अगले दिन सुबह 6 बजकर 16 मिनट तक है। मौसम ने अपनी करवट बदल कर परवैतनियो को बड़ी राहत दी।

ट्रेंडिंग