बागबेड़ा थाना पुलिस ने अपहरण मामले में सात आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बागबेड़ा थाना पुलिस ने अपहरण मामले में सात आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

27 Mar 2023 |  43

 

प्रतिनिधि,जमशेदपुर।बीते 26 मार्च को बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुट्टू मसाला फैक्ट्री के पास से पिकअप वैन संख्या ओडी 11 एन - 2794 को चालक समेत आरोपियों ने अपहरण कर लिया था। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था,जिसके बाद गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में जगन्नाथपुर से अपहृत चालक ओडीशा मयूरभंज रायरंगपुर निवासी मोथाय सिंह के साथ साथ पिकअप वैन को भी बरामद कर लिया है। साथ ही चालक के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना में शामिल सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है,जिसमें राजू श्रीवास्तव उर्फ अनूप कुमार श्रीवास्तव उर्फ दतुला, तारकेश्वर कुमार, विष्णु पात्रों, बिनोद यादव सभी बागबेड़ा हरहरगुट्टू, रविंदर साव व बिनोद महतो दोनों जगन्नाथपुर बागबेड़ा और सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया पार्वती पुर निवासी गोपाल दास शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो पल्सर बाइक भी बरामद किया है। फिलहाल सोमवार पुलिस ने सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ट्रेंडिंग