मनप्रीत पाल सिंह हत्याकांड के गवाह पर कोर्ट के बाहर अपराधियों ने की दो राउंड फायरिंग, पीठ पर लगा छर्रा

मनप्रीत पाल सिंह हत्याकांड के गवाह पर कोर्ट के बाहर अपराधियों ने की दो राउंड फायरिंग, पीठ पर लगा छर्रा

27 Mar 2023 |  75

मनप्रीत पाल सिंह हत्याकांड के गवाह पर कोर्ट के बाहर अपराधियों ने की दो राउंड फायरिंग, पीठ पर लगा छर्रा

 

गवाही देने पहुंचा था कोर्ट, बाहर निकलते ही बाइक सवार अपराधियों ने किया हमला, कोर्ट में घुसकर बचाई जान

 

न्यू सिविल कोर्ट के बाद गोलमुरी में भी बाइक सवार पांच अपराधियों ने की तीन राउंड हवाई फायरिंग

 

प्रतिनिधि,जमशेदपुर।सीतारामडेरा थाना अंतर्गत न्यू सिविल कोर्ट गेट नंबर 3 के बाहर सोमवार की दोपहर सफेद शर्ट पहने बाइक सवार दो अपराधियों ने 8 जून 2022 को सिदगोड़ा शिवसिंह बगान निवासी मनप्रीत पाल सिंह हत्याकांड में गवाही देने पहुंचे नवीन कुमार सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने उसपर 2 राउंड फायरिंग भी की। किसी तरह खुद को बचाते हुए नवीन वापस कोर्ट में घुस गया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि गोली का छर्रा उसके पीठ पर लगा है। मगर वह खतरे से बाहर है। वहीं अचानक हुए हमले में कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। 

 

इस दौरान वकील समेत अन्य लोग इधर-उधर भागने लगे। जबकि घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार होने में सफल रहे। साथ ही घटना की सूचना पाकर डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता और थाना प्रभारी अखिलेश मंडल ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच भी की। वहीं जांच के क्रम में अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली का खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है।जिस जगह पर घटना घटी है। वहां पर पुलिस भी ड्यूटी पर तैनात थी। बावजूद इसके अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए घटना को अंजाम दिया और फिर बड़ी आसानी से फरार भी हो गए।

 

 मामले में भुक्तभोगी के अधिवक्ता आनंद कुमार झा ने बताया कि आज कोर्ट में चार्ज फ्रेम होना था और जिसके लिए उन्होंने नवीन कुमार सिंह को बुलाया था। वह कोर्ट में उपस्थित हुआ, जिसके बाद किसी कारणवश चार्ज फ्रेम न हो सका।इसके बाद जज ने उसे जाने की इजाजत दे दी। अभी वे अपने टेबल पर आकर बैठे ही थे कि उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी।इसके बाद उस तरफ दौड़कर जाने पर देखा कि नवीन कुमार सिंह कोर्ट के अंदर गिरा हुआ है,जिसे अन्य वकीलों की मदद से उठाया गया।

 

 इस दौरान उसने बताया कि उस पर अपराधियों के द्वारा गोली चलाई गई है और अपराधियों की संख्या 5 से 6 थी। जब वह बाहर से अपनी जान बचाने के लिए कोट के अंदर भागा तो उस दौरान अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए गेट से अंदर की तरफ पुलिसकर्मियों के सामने ही गोली चला दी। मगर वह बाल-बाल बच गया। 

 

 मामले में डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता ने कहा कि बाइक सवार दो अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। किस मकसद से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। इसकी जांच के साथ-साथ पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इधर दूसरी तरफ जमशेदपुर न्यू सिविल कोर्ट की घटना के बाद दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने सोमवार की दोपहर ही लगभग 1.30 से 2 बजे के बीच गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लेट चौक स्थित सदभावना मार्केट के पास तीन राउंड हवाई फायरिंग करने के बाद ओल्ड केबुल टाउन की तरफ फरार हो गए। इसी बीच घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 3 खोखा भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं एक के बाद एक दो गोली चालन की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा दिया है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

ट्रेंडिंग