दुर्गा के पांचवें रुप मां स्कंदमाता रुप की हुई पूजा

दुर्गा के पांचवें रुप मां स्कंदमाता रुप की हुई पूजा

26 Mar 2023 |  65

 

 प्रतिनिधि,पिपरवार (चतरा) । पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में चैती दुर्गा पूजा को लेकर 26 मार्च को प्रस्तावित गायत्री शक्तिपीठ बचरा में पूरे विधि विधान के साथ मां दुर्गा के पांचवें रुप मां स्कंदमाता रुप की पूजा अर्चना की गई। 

 

गायत्री शक्तिपीठ बचरा के पुजारी गांधी राम साहू के द्वारा नवरात्र पाठ लगातार पांचवें दिन किया गया। इसके अलावा बचरा बाजार टांड स्थित दुर्गा हनुमान मंदिर में पुजारी विनय कुमार पांडेय, बीओसीएम हनुमान मंदिर में पुजारी नरेश मिश्रा, बचरा रामजानकी मंदिर में पुजारी विकास कुमार पाठक,पिपरवार क्षेत्र के वनबीआर कालोनी में पुजारी शिवनंदन पांडेय के द्वारा नवरात्र पाठ के पांचवें दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता रुप की पूजा अर्चना की गई।चैती दुर्गा पूजा को लेकर पिपरवार क्षेत्र के लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। 

 

 चैती दुर्गा पूजा को लेकर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाके का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। चारों तरफ मां दुर्गा की भक्ति गीत की धुन सुनाई दे रही है। पूजा स्थलों पर मां दुर्गा का पाठ करने से भक्तों को होने वाले लाभ को लेकर चर्चा की जा रही है।

 

 पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के प्रस्तावित गायत्री शक्तिपीठ बचरा में नवरात्र पाठ के पांचवें दिन आयोजित संध्या आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।पुजारी के द्वारा संध्या आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

ट्रेंडिंग