हर्षोउल्लास और विधिसम्मत मनाया जाएगा पर्व-त्यौहार

हर्षोउल्लास और विधिसम्मत मनाया जाएगा पर्व-त्यौहार

26 Mar 2023 |  46

हर्षोउल्लास और विधिसम्मत मनाया जाएगा पर्व-त्यौहार

 

 असमाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की है पैनी नजर:डीसी

 

 प्रतिनिधि,चतरा। उपायुक्त अबु इमरान सामाजिक समरसता और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर काफी गंभीर हैं। इसी के मद्देनजर उपायुक्त ने रविवार को चतरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत होलमगाड़ा, रक्सी, जांगी, गोढाई खाप पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा आगामी त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में किये गए इंतजाम का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने विभिन्न संगठनों और सदस्यों से मिल कर आगामी त्यौहार को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की और कहा की प्रशासन आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक और उल्लास के साथ मनाने के लिए सदैव आपके साथ है।

 

सदर प्रखंड का निरीक्षण के पश्चात नगर क्षेत्र का भ्रमण किया और उन्होंने ड्रोन कैमरा तथा उसके सुचारू होने का भी जायज़ा लिया। ततपश्चात पुराना पेट्रोल पंप स्थित टीओपी वन में स्थापित सीसीटीवी से लैश जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे।इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पर्व त्यौहारों की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। कहा कि जानकारी के अनुसार जिले में सामान्य, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है।विधि व्यवस्था के लिए चुनौती बनने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। पर्व के अवसर पर व्यवधान उत्पन्न करने वालों की लगातार पहचान की जा रही है। खुफिया एजेंसियों से प्राप्त फीडबैक का भी अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर्षोउल्लास व विधिसम्मत तरीके से पर्व-त्यौहार मनाया जाएगा। 

 

अबु इमरान ने कहा कि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग का दुरुपयोग करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि समाज मे तनाव अर्थात धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले या समाज में नफरत फैलाने वाले पोस्ट से खुद को दूर रखें।

 

उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड,थाना व जिला स्तर तक शोशल मीडिया पर पैनी नज़र रखी जा रही है। जिस किसी के मोबाइल से उकसाने व भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट किया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी करवाई की जाएगी। पर्व के अनुकूल वातावरण बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में सर्वोपरि है। 

 

उपायुक्त अबु इमरान ने कहा किसी को भी क़ानून को अपने हाथों में लेने की अनुमति नहीं है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस किसी को विधि व्यवस्था से सम्बंधित अप्रिय सूचना मिलता है तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन को दें।

 

मौके पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज़ अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, अंचल अधिकारी भागीरथ मेहतो, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग