माफिया अतीक को लेकर साबरमती जेल से रवाना हुआ प्रयागराज पुलिस का काफिला,देखें पहली तस्वीर

माफिया अतीक को लेकर साबरमती जेल से रवाना हुआ प्रयागराज पुलिस का काफिला,देखें पहली तस्वीर

26 Mar 2023 |  78

 

प्रयागराज।अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पुलिस की टीम गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है। 6 गाड़ियों का काफिला और 45 पुलिसवालो की टीम अतीक को लेकर प्रयागराज आ रही है। काफिले में 2 वज्र वाहन शामिल हैं।सड़क मार्ग से लाते समय अतीक को वज्र वाहन के अंदर ही रखा गया है।इस टीम का नेतृत्व डीसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं।अतीक को साबरमती जेल से लाने के लिए प्रयागराज पुलिस की टीम रविवार सुबह ही अहमदाबाद पहुंच गई थी। 

 

माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज बाईरोड लाया जा रहा है,जिसमें 36 घंटे लग सकते है।जेल से रवाना होने से पहले अतीक का मेडिकल टेस्ट किया गया है।अतीक को 28 मार्च सुबह 11 बजे प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।अतीक की पेशी से पहले कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी करने की मांग शुरू हो गई है।सरकारी वकील गुलाब चंद्र अग्रहरि ने अतीक की पेशी के समय कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।एमपी एमएलए कोर्ट के जज डीसी शुक्ला ने अतीक को पेश करने के लिए 23 मार्च को आदेश जारी किया था।इस मामले की सुनवाई के बाद 17 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।

 

माफिया अतीक अहमद और उसका भाई पूर्व विधायक अशरफ बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है।अशरफ बरेली जेल में बंद है और उसे सोमवार सुबह 10 बजे प्रयागराज लाया जाएगा। मंगलवार को कोर्ट में अशरफ की पेशी होनी है।अतीक के साथ अशरफ को भी ट्रायल का सामना करना होगा।

 

अतीक अहमद के प्रयागराज आने से पहले ही तैयारियां शुरू हो गई हैं।अतीकको हाई सिक्योरिटी बैरक के अंदर आइसोलेशन में रखा जाएगा और बैरक सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी। वहां ड्यूटी पर लगाए जाने वाले जेलकर्मियों का चयन उनके रिकॉर्ड के आधार पर किया जाएगा।तैनात कर्मी बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस रहेंगे। इसके अलावा प्रयागराज जेल ऑफिस और जेल मुख्यालय पर वीडियो वॉल के जरिए 24 घंटे निगरानी होगी। जेल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी जेल मुख्यालय को रवाना किया गया है।ठीक इसी तरह की व्यवस्था अशरफ के लिए भी होगी।

 

आपको बता दें कि 28 मार्च को कोर्ट का जो फैसला आना है, वह उमेश पाल की हत्या का केस नहीं है।बल्कि उस दिन फरवरी 2006 में उमेश पाल के अपहरण के बाद हुई एफआईआर में फैसला आना है।अपहरण के इस मामले को लेकर 2007 में अमेश पाल ने अतीक और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था।अतीक के भाई अशरफ पर 52 केस दर्ज हैं।अतीक की पत्नी शाइस्ता प्रवीन पर 3, बेटे अली पर 4, उमर पर 1 केस दर्ज है।बेटे असद पर उमेश पाल हत्याकांड में ढाई लाख का इनाम घोषित है।अतीक ने सियासी रसूख, खौफ और अपने गैंग के दम पर हजारों करोड़ की जमीनों पर कब्जा किया।

 

यूपी पुलिस के आंकड़ों के अनुसार अब तक अतीक और उसके सहयोगियों के कब्जे से 416 करोड़, 92 लाख, 46 हजार रुपए की जमीन मुक्त कराई गई है।अतीक की 1166 करोड़, 45 लाख 42 हजार रुपए की संपत्ति अब तक जब्त की जा चुकी है।अतीक की संपत्ति के अलावा उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन से गैंगस्टर एक्ट के तहत 8 करोड़ की संपति जब्त हो चुकी है। अतीक के भाई अशरफ की 27.33 करोड़ की संपत्ति की जब्ती हुई है।

ट्रेंडिंग