सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई, शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा: विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई, शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा: विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह

26 Mar 2023 |  51

 

प्रतिनिधि,विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ थाना परिसर में शनिवार को रामनवमी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विष्णुगढ़ अंचल अधिकारी राम बालक कुमार ने एवं संचालन विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने किया। 

 

शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने रामनवमी त्योहार को लेकर बारी बारी से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रामनवमी त्यौहार को सफल बनाने को लेकर जूलुस के दौरान आसपास के इलाकों में शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने तथा दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्धारित रूट एवं स्थान पर अखाड़ा के जूलूस निकालने एवं हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखते हुए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रखने पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया। जूलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले संगीत पर एवं शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रखने का भी निर्देश दिया गया। 

 

बैठक में अंचल अधिकारी राम बालक कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले हुड़दंगियों पर निगरानी करने के साथ साथ उन्हें चिन्हित करते हुए अबिलंब इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को देने की गुजारिश की । ताकि उस पर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। मौके पर विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने कहा कि रामनवमी का त्यौहार एवं रमजान दोनों हीं समुदाय हिन्दू एवं मुस्लिम भाइयों का बहुत हीं बड़ा त्यौहार है। उन्होंने दोनों हीं समुदाय से इस त्यौहार को आपस में भाईचारे का परिचय देते हुए शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। 

 

इस बैठक में मुख्य रूप से विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी , अंचल अधिकारी राम बालक कुमार , थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ,बीस सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव , कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुनेश्वर पटेल ,चेडरा मुखिया निर्मल कुमार , शंभू नाथ पांडेय , विष्णुगढ़ प्रखंड कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रामजन्म राय , मुन्नी देवी , विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार , प्रमुख प्रतिनिधि बेलाल अंसारी , सुनील कुमार अकेला , गोबिंद शर्मा , सुरेन्द्र मिश्र , एवं कपिल देव चौधरी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग