जिला संयुक्त कृषि भवन परिसर में एक दिवसीय किसान मेला-सह- फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन 

जिला संयुक्त कृषि भवन परिसर में एक दिवसीय किसान मेला-सह- फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन 

26 Mar 2023 |  51

जिला संयुक्त कृषि भवन परिसर में एक दिवसीय किसान मेला-सह- फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन 

 

सूबे के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता व उपायुक्त अबु इमरान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन 

 

किसानों के बीच मंत्री ने किया कृषि यंत्र एवं प्रमाण पत्र का वितरण 

 

प्रतिनिधि,चतरा। जिला संयुक्त कृषि भवन परिसर तपेज़ चतरा में शनिवार को जिला स्तरीय किसान मेला-सह- फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का एक दिवसीय आयोजन किया गया। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा प्रायोजित इस आयोजन में सूबे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं उपायुक्त अबु इमरान के आगमन पर कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट ने फलदार पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया।तत्पश्चात मंत्री सत्यानंद भोक्ता व उपायुक्त अबु इमरान ने एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह- फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी के आयोजन का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

 

इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा किसानों के हित में विभिन्न योजनाएं चलाई गईं हैं, जिसके तहत किसानों के लिए फसल, उत्पाद, खाद सामग्री, कृषि उपकरण, पशुपालन आदि में इन सबका सरलता के साथ उपलब्धता और उपयोग हेतु सहायता प्रदान की जा रही हैं। राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं तथा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान ऋण माफ़ी योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना समेत अन्य योजनाएं इसी उदेश्य के साथ क्रियान्वित हैं।उन्होंने कहा कि सभी किसानों को विभिन्न विभागों द्वारा चलाये गए हितकारी योजनाओं के बारे में जागरूक होने की बहुत ज्यादा जरूरत है,जिससे कि ज्यादा से ज्यादा किसान उन क्रियान्वित योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किसानों के बीच कृषि यंत्र एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया। साथ ही कृषि मेला में लगे हुए स्टॉल का निरीक्षण किया।

 

कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, समाजसेवी नवल किशोर यादव समेत अन्य उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग