हिंदू नववर्ष, रामनवमी, सरहुल और चैती छठ के मद्देनजर जमशेदपुर अक्षेस विशेष पदाधिकारी ने की बैठक

हिंदू नववर्ष, रामनवमी, सरहुल और चैती छठ के मद्देनजर जमशेदपुर अक्षेस विशेष पदाधिकारी ने की बैठक

19 Mar 2023 |  76

 

प्रतिनिधि,जमशेदपुर। आगामी हिंदू नववर्ष, रामनवमी, सरहुल और चैती छठ के मद्देनजर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार अधिकारियों और उड़नदस्ता दल के साथ एक बैठक संपन्न हुआ। उक्त बैठक में एनफोर्समेंट दल को हिंदू नववर्ष, सरहुल और रामनवमी जुलूस के रास्ते में पाए जाने वाले भवन सामग्री, ईंट, पत्थर सड़क के किनारे रखने या फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उड़नदस्ता दल वाहन के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा दिए गए रूट चार्ट के अनुरूप माइकिंग कर जागरूकता फैलाने का कार्य भी करने का निर्देश दिया गया। मगर उससे पहले उड़नदस्ता दल द्वारा समग्रियों को जब्त करने का कार्य भी किया जाएगा। 

 

साकची कालीमाटी रोड, साकची चौक, गणेश पूजा मैदान, बिष्टुपुर और स्टेट माइल रोड जिसमें पूर्व से अतिक्रमण हटाया गया था। उसमें किसी प्रकार से दोबारा अतिक्रमण करने वालो पर जुर्माना लगाते हुए नियमानुसार करवाई करने का निर्देश भी दिया गया। वहीं जुलूस वाले रास्ते का पूर्वावलोकन करने के लिए नगर प्रबंधक रवि भारती को निर्देश दिया गया है। जबकि उड़नदस्ता दल को नेतृत्व करते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।

 

 बैठक में प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी संतोषनी मुर्मू, नगर प्रबंधक रवि भारती, क्रिस्टीना कश्यप, प्रभारी कर दारोगा मनोज कुमार लाल दास, क्षेत्रीय कर्मी प्रकाश भगत, बिनोद तिवारी, दिलीप बारीक, गणेश राम समेत उड़नदस्ता के सभी जवान मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग