झारखंड में खनिजों की ढुलाई 26 नवंबर को ठप करने की है तैयारी में ट्रेड यूनियन

देशव्यापी हड़ताल के मद्देनजर ट्रेड यूनियनों ने 26 नवंबर को राज्य भर में खनिजों की ढुलाई ठप करने की तैयारी कर रखी है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए एटक, सीटू और हिंद मजदूर सभा समेत सात ट्रेड यूनियनों ने साझा मोर्चा बनाया है। वाम दल भी इस हड़ताल को समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। कोयला, लोहा और बॉक्साइट के खदानों से होने वाली खनिजों की ढुलाई रोकने के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई है। खदानों में कार्यरत उपकरणों को ठप नहीं करने पर विचार किया गया है। क्योंकि एकबार इन मशीनों के ठप हो जाने के बाद खदानों में कई तर

22 Nov 2020 |  331

ट्रेंडिंग