कोरोना का कहर जारी:झारखंड में छठ के बाद 10 लाख लाेगाें की काेराेना जांच की तैयारी

दिल्ली, पंजाब और केरल में काेराेना की दूसरी लहर शुरू हाे गई है। दिल्ली में 15 दिन के भीतर एक लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा मौत भी हुई। केरल की भी ऐसी ही हालत है। इसे देखते हुए झारखंड सतर्क हो गया है। अब सरकार छठ के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर जांच अभियान शुरू करेगी। स्वास्थ्य विभाग 5 से 10 लाख लाेगाें की जांच कराएगी। ये जांच रैपिड एंटीजन, आरटी-पीसीआर और ट्रूनेट से हाेगी।

विशेषज्ञाें का कहना है कि त्योहारी सीजन के कारण लोग जांच के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। अब इस जां

19 Nov 2020 |  389

ट्रेंडिंग