दिल्ली में मानसून से केजरीवाल सरकार हुई पानी-पानी

मूसलाधार बारिश से दिल्ली में जल जमाव,

16 Jul 2016 |  362

जितना खर्चा और ताम-झाम केजरीवाल अपनी पब्लिसीटी के लिए कर रहे हैं काश उसका एक हिस्सा भी दिल्ली के नालों और सड़कों के रख-रखाव में करते तो आज दिल्ली वाले मानसून का मज़ा ले रहे होते ना कि हर जगह जल-जमाव के कारण इस बारिश से परेशान. शनिवार को दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई. राजधानी के राजीव चौक, नोएडा, दिलशाद गार्डन, शालीमार गार्डन, मयूर विहार, न्यू अशोक नगर समेत कई इलाकों में बारिश से जल जमाव की स्थिति हो गई है. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों के चलने में दिक्कत आ रही है. दिल्ली में सुबह 8:30 बजे 43.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों में दिल्ली के ज्यादातर इलाकों के साथ-साथ लोनी, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गुड़गांव, पलवल, होडल समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानकारों के मुताबिक, राजधानी में मानसून की सबसे ज्यादा सक्रियता 17 और 18 जुलाई को रहेगी जब पूरी तरह से आसमान बादलों से ढका रहेगा. मौसम विभाग के डीडीजीएम बी पी यादव के मुताबिक राजधानी और आसपास के इलाकों में मानसून के बादलों की जोरदार चहलकदमी अगले दो-तीन दिनों तक देखी जाएगी. 17 तारीख को दिल्ली में 37 मिलीमीटर की बारिश की संभावना है. राजधानी में सबसे ज्यादा बारिश 18 तारीख को देखी जाएगी, जब यहां पर अलग-अलग जगहों पर 76 मिलीमीटर के आसपास बारिश होगी.

ट्रेंडिंग