मुलायम और अखिलेश “दंगाई” और “धोखेबाज”-अफजाल अंसारी.

विलय रद्द होने के बाद अंसारी बन्धुओं ने सपा पर हमला बोला.

28 Jun 2016 |  489

समाजवादी पार्टी में विलय रद्द होने के बाद मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.अफजाल अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश को विफल और समाजवादी पार्टी को धोखेबाज करार दिया. अफजाल ने कहा कि केंद्र से मिलकर यूपी सरकार सूबे में दंगा कराना चाहती है. आपको बता दें कि कौमी एकता दल का 21 जून को समाजवादी पार्टी में विलय हुआ था. उसी दिन से विवाद शुरू हुआ और आखिरकार अखिलेश की नाराजगी के बाद कौमा एकता दल का विलय रद्द कर दिया गया. कल तक राज्य सरकार की प्रशंसा के पुल बांधने वाले अंसारी अब राज्य में पैसों की मची लूट और हर मोर्चे पर अखिलेश की सरकार नाकामी को कोस रहे हैं. बीते दिनों जोर-शोर के साथ सपा में शामिल होने और अब सपा से बाहर का रास्ता दिखाए जाने पर अफजाल ने कहा, 'हमारे साथ धोखा हुआ है.' मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव को हर मोर्चे पर नाकाम करार दिया. अफजाल ने आगे कहा, 'कौमी एकता दल के सपा में विलय की शुरुआत पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने की और उसे आगे बढ़ाया बलराम यादव ने. 10 जून को हमारी मीटिंग शि‍वपाल यादव और 11 जून को हमारी मीटिंग नेताजी मुलायम सिंह यादव से हुई. नेताजी ने कहा कि आप अपने दल का मर्जर सपा में कर दीजिए.' अफजाल ने मुलायम और अखि‍लेश पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा, 'मुलायम को न तो अखि‍लेश के सिद्धां‍तों की परवाह है और न ही अखि‍लेश को अपने पिता के निर्णयों का सम्मान करने की ही फिक्र है.' उन्होंने आगे कहा कि पूर्वांचल में उनकी पार्टी सपा को औकात दिखा देगी.

ट्रेंडिंग