यूपी पुलिस की करतूत-अवैध वसूली में आपस में भिड़े

2 पुलिसवाले घटना के बाद सस्पेंड

27 Jun 2016 |  368

यूपी पुलिस हाल के दिनों में अपनी बदनामिओं की वजह से चर्चा में ज्यादा रही है.एक ओर जहाँ सूबे में अपराधिओं के बढ़ते हौसले से क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं वहीँ इस कड़ी में लखनऊ में हप्ता वसूली को लेकर दो पुलिसकर्मिओं के बीच मारपीट की वारदात सामने आई है. दरअसल मामला ये है कि लखनऊ के पारा पुलिस स्टेशन पर तैनात एक सिपाही और एक होमगार्ड की खुलेआम सड़क पर लड़ाई का, बताया जा रहा है कि वसूली के पैसे की हिस्सेदारी को लेकर दोनों में बहस के बाद झगड़ा हुआ था. तस्वीरों में चार पुलिसवाले दिख रहे हैं. अवैध वसूली के बंटवारे को लेकर आपस में सहमति ना बनने पर दो पुलिसवाले आपस में भिड़े हैं तो दो बीच बचाव कर रहे हैं. अब झगड़ने वाले दोनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है.पांच दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया था और सोशल मीडिया में ये तेज़ी से वायरल हो रहा है. सिपाही वीरेंद्र यादव और होमगार्ड का नाम अनुज है.

ट्रेंडिंग